inter-school-event.jpg
Oct 12
तालमेल से रोशन हुई दुनिया
तालमेल से रोशन हुई दुनिया डॉ. अरूण भार्गव के यहां से बहुत ही कम उम्र के बच्चे के लिए कार्निया की आवश्यकता की सूचना एम.के. इन्टरनेशनल आई बैंक को मिली। कार्निया की उपलब्धता न होने से हमारे आई बैंक ने तत्काल अपने सहयोगी गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के श्री श्रीपत नारायण दिक्षित से सम्पर्क कर वहां उपलब्ध थेरेप्युटीक कार्निया ही 7 घण्टे के भीतर मंगवाकर रविवार होने के बावजूद डॉ. भार्गव को प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध कराया गया। जिससे सफ लतापूर्वक मास्टर आरव जायसवाल के आँखों की सर्जरी कर कार्निया प्रत्यारोपित हो सका। दो नेत्रबैंकों की टीम सदस्यों के तालमेल से समयानुसार कार्निया का ट्रान्सफ र नीमच से इंदौर हो सका यह प्रयोग अभिनव रहा। डॉ. अरूण भार्गव ने त्वरित तालमेल के लिए दोनों नेत्र बैंक टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया। अप्रतिम क्षति एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक से ही जुड़े, सक्रिय वरिष्ठ सदस्य एवं ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता का असामयिक निधन हो गया। आई बैंक के स्थापना से जुड़े कई मुद्दों पर उनकी महती भूमिका थी। उनके सहयोग से आई बैंक ने कई प्रयोग किए। वे प्रयोगधर्मी सक्रिय सदस्य थे। आपके निधन से ट्रस्टीगण एवं आई बैंक टीम में गहरा शोक छा गया था। निधन पर नेत्र बैंक सदस्यों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
inter-school-event.jpg
Oct 12
नेत्रदान
प्रत्येक काली, अंधेरी रात के बाद एक सुनहरी और सुंदर सुबह का आगमन होता है. वह सुबह जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार होता है, पर क्या हमने कभी उन लोगों के बारे मे सोचा है ? जिनके जीवन मे अंधेरी रात के अतिरिक्त और कुछ भी नही है. जिनकी आँखों ने सुबह की सुंदरता नही देखी, जिन्होने सूरज की तपन को सिर्फ़ महसूस किया है सूर्य दर्शन नही किये. जिन्होने चिड़ियों की चहचाहतको सिर्फ़ सुना है. चिड़ियों को कभी नही देखा. जीहाँ, मैं दृष्टिहीन व्यक्तियों के संबंध मे बात कर रही हूँ जिनके लिए जीवन का अर्थ सिर्फ़ एक शब्द मे सिमटकर रह गया है- अंधकार मनुष्य ईश्वर की महानतम कृति है. नेत्रहीन भी उसकी रचना का महत्वपूर्ण अंग है. यदि हम चाहे तो वे भी एक संपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते है. उन्हे दया की नही, हमारे सहयोग की आवश्यकता है. सबसे सर्वोच्च दान है नेत्रदान. इससे किसी के जीवन की परिभाषा ही बदल जाती है. यदि आज हम मिलकर नेत्रदान का संकल्प कर ले तो किसी और की आँखे नया सबेरा देख पाएगी. दियों की रोशनी से दमके आपका घर आँगन. पुलके मन, नवज्योत से हो जाए जीवन रोशन. इस नई सुबह का नज़ारा, लेके आए पैगाम एक प्यारा. जागो उठो तैयार हो जाओं, खुशियों से भरा रहे दिन तुम्हारा.
Scroll to Top