एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक की मासिक कार्निया क्लब मीटिंग संपन्न
October 11 2023
एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक की मासिक कार्निया क्लब मीटिंग संपन्न
प्रति माह अनुसार इस बार भी एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक के द्वारा कॉर्निया क्लब की मासिक बैठक दिनांक 02 जून 2019 को रखी गयी थी। आई बैंक के द्वारा सभी नेत्र दाता परिवार को आमंत्रित कर उनका सम्मान एवं आई बैंक का अवलोकन कराया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मैं जे.जी.टी.एस. ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक जी यादव, सचिव श्री विजय जी बडगुजर एवं उनके साथी गण उपस्थित रहे। तिलोरखुर्द से नटवरलाल पाटीदार, बदनावर से रितेश बागरेचा एवं नेत्रदान दाता परिवार ने भी पधारकर अपने विचार प्रकट किये व अपने-अपने क्षेत्र में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया।
श्रीमति विमलेश झंवर मुख्य वक्ता के रूप मैं आई बैंक के डॉक्टर राजेश गुप्ता एवं आई बैंक की प्रबंध संचालक श्रीमती उमा झंवर जी ने अपनी भूमिका निभाई। अप्रैल माह के नेत्रदान दाता परिवार इस कॉर्निया क्लब मीटिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। इस प्रकार यह मीटिंग सम्पन हुई।
इस मौके पर आई बैंक के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।