एकलआरोग्य प्रकल्प संभाग मध्य भारत एवं केंद्रीय प्रशिक्षण

December 23 2023

दिनांक 22 दिसंबर 2023 को एकलआरोग्य प्रकल्प संभाग मध्य भारत एवं केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख स्थान ग्रामोउत्थान केंद्र करही जिला खरगोन, 35 आरोग्यसेविकाओं (विभिन्न क्षेत्रों से) नेत्र सुरक्षा , नेत्रदान जागरूकता का पाॅवरर्पाइंट प्रेजेन्टेशन दिखाकर जानकारी प्रदान की गई व कैन्सर का जल्दी पता लगाना इस पर विस्तृत जानकारी देकर आरोग्य सेविकाओं को स्व-परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया।

Eye Bank
Scroll to Top